मेरी आवाज मे आपका स्वागत है |दीजिए मेरी आवाज को अपनी आवाज |

Website templates

20 अक्तू॰ 2008

आधुनिक बच्चे

मॉड्रन लुक ,ब्राण्डेड जीँस
गोग्लस ,कन्धे पर पर्स लटकाए
काम पर जाती ,
फर्राटेदार इँग्लिश बोल
बॉस को लुभाती
काम के लिए पापा पर गुर्राती
माँ को बच्चे पसन्द करते है
सभ्याचारक साडी ,आदर्श पालक माँ को
बच्चे कडवी निगाह से देखते है
माँ के बनाए खाने को
घास बताते है
सास -ससुर के पैर छूने वाली माँ पर
बच्चे गुर्राते है
चोटी बान्धे माँ के साथ बच्चे
बाहर जाने से शर्माते है
मैचिन्ग सैन्डिल ,पर्स ,ज्वैलरी पहनी
माँ पर बच्चे गर्वाते है
काम-काजी माँ
बच्चो की पहली चाहत है
माँ की तनख्वाह को बच्चे
एशो-इशरत मे उडाते है
माँ बच्चो को नही बल्कि
बच्चे तैयार करते है माँ को
माँ की साज-सज्जा का
सामान जुटाने मे
बच्चे माँ का हाथ बँटाते है
माँ के लिए मैचिग ड्रैस और
कॉस्ट्यूम सुझाते है
आजकल के बच्चे अपनी माँ को
बडी बहन बताते है
और आधुनिक बच्चे माँ को
माँ नही मॉडल बनाते है

18 अक्तू॰ 2008

आम आदमी

कौन सी है परिभाषा ....?
आम आदमी की
या फिर
कौन सी दी जाए सँज्ञा
आम आदमी को
....................................
....................................
बीडी के
लम्बे-लम्बे कश खीँचता

रिक्शा चलाता



बोझा ढोता
बैलोँ को हाँकता
बीँच चौराहे भीख माँगता
बच्चोँ को खेल दिखाता
साइकिल चलाता
पेट की आग
बुझाने की खातिर
जीवन को
आग मे झोँकता
या फिर
ए.सी. गाडी मे
मजे से बैठ दुनिया ताकता
होटल के बन्द कमरे मे
गुलच्छरे उडाता
बीयर बार मे
रँग-रलियाँ मनाता
डेटिन्ग पर जाता
बीच पर बैठ
अर्ध-नग्न सुन्दरियाँ ताकता
या फिर
सुबह सवेरे ऑफिस को जाता
घर परिवार समाज ऑफिस की
जिम्मेदारियाँ निभाता
बॉस की झिडकी खाता
नीचे वालो को दोषी ठहराता
जूतो को घिसा कर चलता
या फिर............
.................
.................
कौन है आम आदमी .......?


*******************************************************