माँ की आँखे
आज रोई थी उस माँ की आँखे
जो पी जाती थी हर जहर
देख कर अपने सुत की सूरत
जिनको गरूर था अपने
वात्सल्यपूर्ण अश्रुओँ पर
एक उम्मीद के सहारे
छुपा लेती थी जो
अपने सीने मे
उठते हर उफान को
कर जाती थी न जाने
कितने ही तूफानो का सामना
लड जाती थी अपनी तकदीर से भी
देती थी पहरा जाग कर रातो को
मूक रहती ,जुबान तक न खोलती
कि कही जरा सी आहट
बाधा न बन जाए
लाडले के आराम मे
लेकिन खुश थी
कि उसके त्याग से
सो रहा है वो सुख की नीद
न जाने वो जगती आँखो मे
कितने ही सपने समेट लेती
मुस्करा देती मन ही मन
हालात और वक़्त के आगे बेबस माँ
बस सही समय के इन्तजार मे
समय आया
हालात बदले, वक़्त बदला
लेकिन माँ की आँखो ने
फिर भी निद्रा का
रसास्वादन नही किया
आज सोया है सुत सदा की नीद
और वही माँ
रोती है चिल्लाती है
आवाजे लगाती है
झिँझोड कर जगाती है
आज वह सुत से
बतियाना चाहती है
उसको हर दर्द बताना चाहती है
आज वह उसे सुलाना नही
जगाना चाहती है
पर वह मूक खामोश सोया है
और...........
माँ .......की सूनी आँखो मे सपना
......?
लाडले को जगाना ............
आज रोई थी उस माँ की आँखे
जो पी जाती थी हर जहर
देख कर अपने सुत की सूरत
जिनको गरूर था अपने
वात्सल्यपूर्ण अश्रुओँ पर
एक उम्मीद के सहारे
छुपा लेती थी जो
अपने सीने मे
उठते हर उफान को
कर जाती थी न जाने
कितने ही तूफानो का सामना
लड जाती थी अपनी तकदीर से भी
देती थी पहरा जाग कर रातो को
मूक रहती ,जुबान तक न खोलती
कि कही जरा सी आहट
बाधा न बन जाए
लाडले के आराम मे
लेकिन खुश थी
कि उसके त्याग से
सो रहा है वो सुख की नीद
न जाने वो जगती आँखो मे
कितने ही सपने समेट लेती
मुस्करा देती मन ही मन
हालात और वक़्त के आगे बेबस माँ
बस सही समय के इन्तजार मे
समय आया
हालात बदले, वक़्त बदला
लेकिन माँ की आँखो ने
फिर भी निद्रा का
रसास्वादन नही किया
आज सोया है सुत सदा की नीद
और वही माँ
रोती है चिल्लाती है
आवाजे लगाती है
झिँझोड कर जगाती है
आज वह सुत से
बतियाना चाहती है
उसको हर दर्द बताना चाहती है
आज वह उसे सुलाना नही
जगाना चाहती है
पर वह मूक खामोश सोया है
और...........
माँ .......की सूनी आँखो मे सपना
......?
लाडले को जगाना ............
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें