मॉड्रन लुक ,ब्राण्डेड जीँस
गोग्लस ,कन्धे पर पर्स लटकाए
काम पर जाती ,
फर्राटेदार इँग्लिश बोल
बॉस को लुभाती
काम के लिए पापा पर गुर्राती
माँ को बच्चे पसन्द करते है
सभ्याचारक साडी ,आदर्श पालक माँ को
बच्चे कडवी निगाह से देखते है
माँ के बनाए खाने को
घास बताते है
सास -ससुर के पैर छूने वाली माँ पर
बच्चे गुर्राते है
चोटी बान्धे माँ के साथ बच्चे
बाहर जाने से शर्माते है
मैचिन्ग सैन्डिल ,पर्स ,ज्वैलरी पहनी
माँ पर बच्चे गर्वाते है
काम-काजी माँ
बच्चो की पहली चाहत है
माँ की तनख्वाह को बच्चे
एशो-इशरत मे उडाते है
माँ बच्चो को नही बल्कि
बच्चे तैयार करते है माँ को
माँ की साज-सज्जा का
सामान जुटाने मे
बच्चे माँ का हाथ बँटाते है
माँ के लिए मैचिग ड्रैस और
कॉस्ट्यूम सुझाते है
आजकल के बच्चे अपनी माँ को
बडी बहन बताते है
और आधुनिक बच्चे माँ को
माँ नही मॉडल बनाते है
मुहावरे ढूँढो :
-
मुहावरे ढूँढो :
चेहरे की हवाइयाँ उड़ गईं, देख लिया जब शेर ,
भीगी बिल्ली बना बहादुर , भागा लाई न देर |
पास हुआ तो फूला नहीं , समाया पप्पू राम |
घर बसाकर समझ ...
4 वर्ष पहले
1 टिप्पणी:
आजकल के बच्चे अपनी माँ को
बडी बहन बताते है
और आधुनिक बच्चे माँ को
माँ नही मॉडल बनाते है
jamana aap to jannati he
big boss ka he
एक टिप्पणी भेजें